Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम का मामला इस समय पूरे देशभर में काफी तेजी से चल रहा है। जिसके चलते इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके चलते अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने छोटे भाई सौरभ गर्ग के कृत्यों के आरोपों पर वीडियो जारी कर सफाई दी है। जिसके चलते उन्होंने कहा है कि हर विवाद को उनसे नहीं जोड़ना चाहिए, अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून उसको दंडित करेगा।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने ये बातें उनके छोटे भाई की एक वीडियो के आने के बाद की हैं।जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम गलत के साथ नहीं हैं, कानून इस मामले की जांच करे और हर विषय को हम से नहीं जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं।इस देश में संविधान है, जो करेगा वो भरेगा। हम सत्य के साथ है।
सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका छोटा भाई कथित तौर पर एक दलित परिवार के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो में सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार की बेटी की शादी के समय पीड़ित परिवार को धमकाते हुए भी नजर आ रहे है। यह मामला 11 फरवरी का बताया जा रहा है।
दरअसल यह मामला गाने को लेकर शुरु हुआ जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि गढ़ा गांव मे आयी बारात में कीसी शख्स ने कहा कि बजेगा सिर्फ तो बागेश्वर धाम का गाना। ऐसा कहने के बाद बारात मे मौजूद लोगो ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना कर दिया। जिसके बाद बारात में बवाल शुरु हो गया।
ये भी पढ़े : सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा-कहा ‘आजी का बंसज हूं वादाखिलाफी करने वाली सरकार को धूल चटा दूंगा’
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…