होम / Pandit Pradeep Mishra: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा करवाएंगे कमलनाथ के घर पर कथा

Pandit Pradeep Mishra: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा करवाएंगे कमलनाथ के घर पर कथा

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Pandit Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश की राजनीति में अब बाबा और कथा एंट्री हो चुकी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार अपने घर पर बाबा को आमंत्रित कर कथा करवा कर रहें हैं। पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिवसीय हनुमत कथा किया है। अब पंडित प्रदीप मिश्रा को पांच दिवसयी कथा के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आरोप है कि राम जी का नाम लेने से परहेज करने वाले लोग आज राम कथा करवा रहे हैं। यह सब कुछ और नहीं बल्कि चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है।

  • पांच दिवसयी कथा के लिए आमंत्रित
  • मैं हिंदू हूं और मुझे इस बात पर गर्व है

हनुमत कथा का समापन

बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया था। वहीं अब पांच सिंतबर से नौ सितंबर को पांच दिवसीय कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा को आमंत्रण किया गया है। जिसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने आमंत्रण को स्वीकारते हुए सहमती दे दी है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय हनुमत कथा का समापन हो गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विदाई के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से आते रहने की अपील की और कहा कि हमारा मन भरा नहीं था। आप हमें भूखा छोड़कर जा रहे हैं।

कांग्रेस में अंतरद्वंद्व मचा हुआ है

वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छिंदवाड़ा आकर मुझे खुशी हुई है। सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन धर्म सबका है। बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए था कि “जो लोग राम का नाम लेने से परहेज करते थे, वे अब कथाएं करा रहे हैं। कांग्रेस में अंतरद्वंद्व मचा हुआ है। कमलनाथ सोच रहे हैं कि किधर जाएं। कमलनाथ के सीएम चेहरा बनने पर सवाल उठ रहे हैं, उनके नेता बनने पर सवाल उठ रहे हैं।”

Also Read: इंदौर को एक नई उपलब्धि, देश के टॉप-15 एयरपोर्ट में, इंदौर बना नंबर-1

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT