पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में चल रही उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन कुल 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपये के हीरे नीलाम हुए। बता दें की पहले दिन 6 ट्रे 13 थान 26.28 कैरेट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपये में बिके। तो वही दूसरे दिन 7 ट्रे 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंड वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपये में नीलाम हुए।
सूरत के साथ-साथ स्थानीय व्यपारियो ने लिया हिस्सा
वही तीसरे और अंतिम दिन 28 ट्रे 46 थान 85.12 कैरेट वजन के हीरे 90 लाख 40 हजार 891 रुपये के बिके इस तरह तीन दिन चली नीलामी में कुल 41 ट्रे 83 थान 134 कैरेट 55 सेंट वजन के हीरे 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपये के हीरे नीलाम हुए इस नीलामी में गुजरात, राजिस्थान, महाराष्ट्र, सूरत के साथ-साथ स्थानिय व्यपारियो ने हिस्सा लिया।
14.21 कैरेट 11.64 कैरेट को फिर नहीं मिल सका उच्चतम बोली
हालांकि हीरा नीलामी में रखे गए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 14.21 कैरेट 11.64 कैरेट फिर उच्चतम बोली न मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चलते गये तो वही 9.46 कैरेट और 6 कैरेट 19 सेंट के हीरे नीलाम हो गये। हालांकि इसकी वजह हीरा मार्केट में मंदी भी बताई जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…