होम / पन्ना: दिव्यांग के खाता से बैंक कर्मियों ने गायब किए पचास हजार, दिव्यांगजन आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश

पन्ना: दिव्यांग के खाता से बैंक कर्मियों ने गायब किए पचास हजार, दिव्यांगजन आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश

• LAST UPDATED : April 16, 2023

बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हरदी गांव का सेंट्रल बैंक अक्सर अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के कारण सुर्खियों में बना रहता है। अभी दिव्यांग व्यक्ति के खाता से राशि गायब होने के कारण ये बैंक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।

  • क्या है मामला
  • आयुक्त से की शिकायत

क्या है मामला

पीड़ित दिव्यांग पुरुषोत्तम कौंदर ने बताया कि उन्होंने सेंट्रल बैंक हरदी से 2 लाख लोन लिया था। जिसका नियमित रूप से किस्त का भुगतान भी किया जा रहा था। परंतु जब वो कुछ माहिने बैंक नहीं गए तो उनके खाते से 50 हजार रुपए फर्जी हस्ताक्षर करके हड़प लिए गया। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी मैनेजर को दी ।

मैनेजर द्वारा शीघ्र पैसे लौटाने की बात भी कहा गया। पर अब उस बात को लगातार टाला जा रहा है। उन्होंने इस बात की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह तक को दी। लेकिन अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है।

आयुक्त से की शिकायत

इस मामले से परेशान पीड़ित दिव्यांग ने आज पूरे मामले को अजयगढ़ पहुंचे दिव्यांगजन आयुक्त को बताया है। उन्होंने दिव्यांगजन आयुक्त से इस मामले में निराकरण की मांग की है। आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और गलती पाने पर आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने अपने अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है।