पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारी इन दिनों लामबंद हो गए हैं। दरअसल उनकी 3 माह की वेतन का भुगतान पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा नहीं किया गया है वेतन भुगतान के साथ-साथ 4 सूत्रीय मांगे हैं उनकी मुख्य मांगों में उन्हें हर माह वेतन दिया जाए साथ में नियमितीकरण किया जाए अकुशल मजदूरों को कुशल श्रेणी में रखा जाए और साथ में पीएफ की कटौती की जाए ऐसी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने डायमंड चौराहे पर प्रदर्शन किया।
टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कर्मचायों ने पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर व तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि यह हमारी जायज मांग है और शासन के ऐसे नियम भी है इसके बावजूद भी पन्ना टाइगर रिजर्व में इन बातों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नहीं दिया जाता है तीन-तीन माह का वेतन
हालांकि कई कर्मचारियों की मांग है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन-तीन माह वेतन नहीं दिया जाता जिसके कारण उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। अगर जल्द मांगे पूरी नही हुई तो कर्मचारियों ने बीवी बच्चो सहित हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।