पन्ना:अज्ञात कारण के चलते पन्ना शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी ने पत्नी सहित खुद को गोली मार लिया। पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पन्ना कोतवाली पुलिस पहुँची। पुलिस ने पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पन्ना नगर के बीचोबीच स्तिथ किशोरगंज मोहल्ले की है।
दोनों की हृदय के पास सीने में लगी है गोली
पन्ना शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ एवं उनकी पत्नी मीनू सेठ की सीने में गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों घर में अकेले थे और दोनों की हृदय के पास सीने में गोली लगी है माना जा रहा है कि संजय सेठ ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों में शोक का माहौल
घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए है। संजय सेठ की पत्नी मीनू सेठ की तबीयत खराब रहा करती थी फिलहाल कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वही इस पूरे मामले में एसपी का कहना है कि अभी कारण अज्ञात है पर पारिवारिक मामला नजर आता है पुलिस जांच कर रही है। ब