होम / Panna: रिश्वत लेने वाले महिला टीआई और हवलदार के खिलाफ पन्ना एसपी की बड़ी कर्रवाही

Panna: रिश्वत लेने वाले महिला टीआई और हवलदार के खिलाफ पन्ना एसपी की बड़ी कर्रवाही

• LAST UPDATED : January 3, 2023

इंडिया न्यूज, पन्ना (PANNA– Madhya Pradesh)

Panna:  देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और आरक्षक अमर बागरी के खिलाफ बड़ी कर्रवाही की गई है। जिसके  चलते  पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और आरक्षक अमर बागरी निलंबित कर दिया है।
दरसअल नए साल के पहले दिन ही मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाने में लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करी। जहां देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रविवार की शाम रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस और देवेंद्र नगर थाना पुलिस के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में तब्दील हो गया, और इसी के चलते घटना के बाद दोनों रिश्वतखोर घटनास्थल से फरार हो गए थे।

लोकायुक्त की टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं, अब देखना होगा कि लोकायुक्त टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफल होती है या नहीं, लेकिन अभी इन दोनों आरोपीयों को निलंबीक कर इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाही की गई है।

यह भी पढ़े: MP: आधी रात को बड़ा हादसा, नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook