पन्ना ब्रेकिंग: पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक और तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि वन प्राणियों की मौतों का सिलसिला लागातार जारी है। मृत तेंदुए का शव घंटों पड़ा रहा। ग्रामीणों ने बन अमले को कई बार संपर्क किया । लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी बन अमला नहीं पहुंचा। घटना पवई वन परीक्षेत्र अंतर्गत बमुरहा क्षेत्र का है।
पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही बाघों और वन्य प्राणियों की मौतों को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार झा ने 144 धारा लागू भी की है। पिछले 1 महीने में दो बाघों की मौतों को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना आला अधिकारियों ने 144 धारा लागू की है।
लेकिन पवई वन परीक्षेत्र अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों के कई बार संपर्क करने के बाद भी तेंदुए के बच्चे का शव घंटों पड़ा रहा। जिससे जंगली जानवरों को शकूर सती करने का अंदेशा बना रहता है।