भोपाल: मध्यप्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमे इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) का प्रश्न-पत्र एक कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने एक लाख रुपये में बेचा था। दो फरवरी को कूरियर कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर ने ये पर्चे बेचे थे, जबकि 11 फरवरी को परीक्षा होने के बाद परीक्षा आयोजित करने वाली एमपी नगर की संस्था को पेपर लीक होने की बात पता चली।
कंपनी के सुपरवाइजर पर केस दर्ज
इस मामले में कूरियर कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। कंपनी के डिलीवरी बॉय और वाहन चालक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वालों में डिलीवरी ब्वॉय और कूरियर कंपनी का वाहन चालक शामिल है।
पेपर लीक गिरोह ने पैसे देकर आधे घंटे के लिए ले लिया था पेपर का बंडल
मामले की जांच में खुलासा हुआ कि राजधानी की लालघाटी स्थित निजी कूरियर कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर को पेपर लीक करने वाले गिरोह ने एक लाख रुपये देकर आधे घंटे के लिए पेपर का बंडल ले लिया था। कोहेफिजा पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। हालांकि, अभी पेपर लीक करने वाले गिरोह का पता नहीं चल सका है। एक नाम सामने आया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह की तलाश में जुटी हुई है।
पेपर लीक गिरोह को लेकर चल रही है जांच
कोहेफिजा थाने के उप निरीक्षक बीएस पवार ने बताया कि पेपर ले जाने और आधे घंटे बाद वापस करने वाले गिरोह ने ही पेपर लीक किया है। हालांकि यह गिरोह कहां का रहने वाला है। परीक्षा देने वाले छात्रों को कितने में पेपर बेचा, कितने छात्रों ने गिरोह से पेपर खरीदा, यह जांच के बाद खुलासा होगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…