India News (इंडिया न्यूज़), Election Freebie in MP: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी है। ऐसे में सारी पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं की घोषणा कर रही है। कभी शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना का सौगात दे रहे हैं। तो कभी कमलनाथ नारी सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगे हैं।
इसके साथ-साथ कभी किसानों के कर्ज माफ किए जा रहें हैं। तो कभी पार्टी के लोगों को युवाओं की चिंता सता रही है। अलग-अलग पार्टीयां जनता को मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी है। ऐसे में यह सवाल आता है की आखिर यह मुफ्त मिलने वाली योजनाओं के लिए पैसे कहां से आते हैं? इसका प्रदेश के अर्थव्यवस्था पर कितना असर पड़ता है?
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश पर 3:30 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो चुका है। अब दूसरा कर्ज बढ़ने से विकास पर पड़ेगा प्रभाव भी पड़ सकता है। जिस तरीके से एक घर के एक परिवार में अर्थव्यवस्था आय और व्यय के हिसाब से चलती है। उसी तरीके से एक प्रदेश में भी अर्थव्यवस्था आय और व्यय के हिसाब से चलाई जाती है।
समाज के कमजोर वर्गों के लिए सरकार अक्सर कोई न कोई योजनाएं लाती रहती है। लेकिन अगर यह योजनाएं सही ढंग से संचालित नहीं किया गया तो सरकार के साथ-साथ प्रदेश के लोगों की भी परेशानियां बढ़ सकती है।
सत्ता में बने रहने के लिए या फिर सत्ता में आने के लिए अक्सर अलग- अलग पार्टीयों द्वारा अलग-अलग मुफ्त की चीजें जनता में बाटी जाती है। पार्टीयां यह दावा करती हैं कि हमने इस राज्य को इतना कुछ फ्री में दिया है। इसके बदले जनता को भी हमें वोट करना चाहिए ताकि हम उनके लिए फ्री सुविधाएं लाते रहें। लेकिन आपको बता दें कि फ्री कुछ भी नहीं होता हैं। यह फ्री की घोषणाएं हमारे ही दिए गए टैक्स से की जाती है। एक तरफ टैक्स के बोझ से हमें दबाया जाता है तो दूसरी ओर फ्री देने का झासा दिया जाता है।
जितनी मुफ्त की चीजें बाटी जाती है उतना ही टैक्स भरने वाले लोगों पर भार पड़ता है। हालांकि मुफ्त योजनाओं से गरीब लोगों का कुछ फायदा भी जरुर होता है। लेकिन ऐसी योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ता है। मुफ्त योजनाएं अगर समाज के गरीब लोगों के खाना, इलाज और शिक्षा के लिए दी जा रही है तो इससे हमारे देश का विकास संभव है लेकिन अगर कोई भी पार्टी या कोई भी सरकार अपने फायदे के लिए मुफ्त में मोबाइल,स्कूटी और टीवी-लैपटॉप जैसे उपकरण देने की घोषणा करती है तो यह एक वोट पाने का सरल तरीका कहा जा सकता है।
Also Read: बोटिंग के शौकीन के लिए अच्छी ख़बर, चांदनी रात में ले सकते है बोटिंग का आनंद