इससे पहले संस्कृति बचाओ मंच के अलावा मुस्लिम संगठन आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी (एआइएमटीसी) ने फिल्म पठान का विरोध कर चुके हैं। मप्र उलेमा बोर्ड ने भी फिल्म पठान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। एआइएमटीसी के अध्यक्ष पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने कहा कि एक दिन में देश के अलग-अलग शहरों से 400 से अधिक फोन आए। सभी ने पठान फिल्म को मुस्लिमों के खिलाफ बताया है।
यह भी पढ़े: Bulldozer: अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर, करीब साढ़े चार करोड़ की सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण
आपको बता दें कि पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसका पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है। इसमें फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ भगवा रंग के ड्रेस पहनकर बोल्ड डांस किया है। जिसकेे चलते प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा व द्श्यों पर आपत्ति जता चुके हैं।
जिसके बाद इस विवाद में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कुद पड़ी थी। इसी कड़ी में उन्होंनेने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा था। जिसके जवाब में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री स्वरा भास्कर पर कटाक्ष करते हुए नजर आए।
मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?!? 🙏🏽🤷🏽♀️😬#Pathaan #Pathan pic.twitter.com/03DDrbqoBf
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 15, 2022
यह भी पढ़े: Shahdol: स्कूल में छात्राओं की अजीबो-गरीब हरकत, डाक्टर के उड़े होश, लोगो ने कहा-प्रेतात्मा का है साया!