होम / एमपी में सड़कें बदहाल! एम्बुलेंस की जगह चारपाही पर मरीज जानें को मजबूर, वीडियो वायरल

एमपी में सड़कें बदहाल! एम्बुलेंस की जगह चारपाही पर मरीज जानें को मजबूर, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : September 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Panna News, पन्ना: एक तरफ जहां देश चांद पर कदम और विश्व विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है लेकिन अगर हम बात करें अजब गजब  मध्य प्रदेश की जहां एक तरफ बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन रहा है और विकास के दावे कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत बनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कर रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है।

एम्बुलेंस की जगह चारपाही पर मरीज जानें को मजबूर

पन्ना जिले के हालात आजादी के 75 सालों के बाद भी वृद्ध बीमार और गर्भवती महिलाओं को चारपाई में रखकर चार-चार किलोमीटर दलदल भरे रस्ताओं से गुजर कर दो दो नाले पार करके अस्पताल इलाज के लिए ले जाना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले कहे जाने वाले पन्ना जिले में सरकार की योजनाएं कागजों पर दिखाई दे रही है। पन्ना विधानसभा जनपद अजयगढ़ की ग्राम पंचायत छतैनी के ग्राम पिपराही की जहां एक 60 वर्षीय वृद्ध को अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण अस्पताल ले जाने की नोवत आ गई। लेकिन कच्चा रास्ता बारिश में दलदल में तब्दील हो जाने के कारण वहां कोई प्रशासनिक मदद नहीं पहुंच पाई।

एंबुलेंस तब परिवार सहित ग्राम वासियों को लकड़ी से बनी चारपाई मे 4 किलोमीटर दलदल भरे रस्ताओं से दो-दो बरसाती नालों को पार करके अस्पताल इलाज के लिए अजयगढ़ अस्पताल ले जाना पड़ा।

वायरल हुआ वीडियो

ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले भी देखा गया था जहां इसी ग्राम पंचायत की एक गर्भवती महिला को चारपाई में रखकर ले जाया गया था अब एक साथ वर्षीय वृद्धि का चारपाई में रखकर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT