India News (इंडिया न्यूज़), Patwari Scam: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। काफी समय बहुप्रतीक्षित न्यायमूर्ति वर्मा आयोग की रिपोर्ट मप्र. सरकार को सौंपी है। सरकार की तरफ से अभी रिपोर्ट को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है और एक हैरत भरी चुप्पी सरकार ने ओढ़ी हुई है लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर सीएम मोहन को बड़ा फैसला लेना होगा। सूत्रों के अनुसार, न्यायमूर्ति वर्मा ने 31 जनवरी को तीसरी समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले 30 जनवरी को सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।
ये मामला तब बढ़ गया जब पता चला कि कॉलेज एक बीजेपी नेता का है। जिसके बाद तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 जुलाई 2023 को परीक्षा रोक दी और 3 दिन बाद जस्टिस वर्मा आयोग की घोषणा की गई। मध्य प्रदेश सरकार पर पहले भी कई सारी परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगते रहे हैं, जिससे तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में न्यायमूर्ति वर्मा आयोग का गठन कर जांच कराई।
बता दें कि ये रिपोर्ट मिलने के बाद से सरकार की ओर से अभी कोई जवाब नही आया है। सरकार ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। सीएम मोहन यादव पर अब इस मामले को लेकर बड़ा दबाव होगा, क्योंकि अब उनको इस मामले में बड़ा फैसला करना होगा। जो परीक्षा होल्ड की थी, उसे अब आगे ले जाना होगा। अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई भी करना होगी। फिलहाल सभी को सीएम मोहन यादव के अगले स्टेप का इंतजार है।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…