India News (इंडिया न्यूज़), Patwari strike: मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर पटवारीयो की हड़ताल 25 वें दिन जारी है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन पटवारी द्वारा धार्मिक, सृजनात्मक, रचनात्मक, सामाजिक जागरूकता ,पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जैसे स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, वर्षा हेतु हवन पूजन, भजन कीर्तन एवं निराश्रितों को भोजन कराना,रक्तदान उसी श्रृंखला में आज जल सत्याग्रह परसुखेड़ी तालाब पर किया गया।
पटवारियों ने कानड़ मार्ग स्थित परसुखेड़ी तालाब में अर्धनग्न होकर जल सत्याग्रह किया है। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की है। जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह द्वारा बताया की जब तक शासन द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तब तक शासन के ध्यानाकर्षण हेतु हमारे द्वारा प्रतिदिन नई नई गतिविधियां की जाएगी।
हड़ताल में शामिल पटवारियों का कहना है कि प्रदेश में पटवारी को 1998 में निर्धारित किए गए वेतन नियम के मुताबिक हीं अभी भी वहीं वेतन दिया जा रहा है। बीते 25 सालों में वेतनमान में कोई वृद्धि और बदलाव नहीं किए गए हैं। उनका कहना है कि पटवारी अपने कामों के अलावा शासन की सभी योजनाओं की क्रियान्वयन और अन्य कार्यों को भी करते हैं। 2007 में मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि अगर मांग उचित होगी तो जल्द ही पूरा किया जाएगा। जिसके 16 साल बाद भी अब तक उस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…