India News (इंडिया न्यूज), Dewas: देवास जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर एबी रोड पर स्थित ग्राम सिया में एक किसान का शव सोमवार सुबह खेत में मिला। सिया निवासी 50 वर्षीय कमल चौहान पिछले कुछ दिनों से अपने घर नहीं आ रहा था। बताया जा रहा है मृतक के पास तीन बीघा जमीन है।
जिसका कुछ मामला चल रहा था। जिसको लेकर उसने पिछले दिनों जनसुनवाई में आवेदन भी दिया था। मृतक प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाते थें। बताया जा रहा है कि जमीन मामले में तंग आकर किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी है।
मृतक ने मरने के पहले अपने वीडियो सोशल मीडिया में जारी किये जिसमें कहा कि पिछले दिनों मैंने कार्रवाई को लेकर एक आवेदन थाने पर दिया उसके बाद एक आवेदन जनसुनवाई में भी 25 तारीख को दिया था। मेरा अभी तक निराकरण नहीं हुआ। 22 जुलाई से मैं अभी तक मेरे घर नहीं पहुंचा हूं मैं देवास रह रहा हूं।
मुझे ऐसी धमकी दी गई है कि मैं परेशान हो चुका हूं और मेरे मां-बाप और मेरा पूरा परिवार परेशान हो रहा है। जिससे मैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका हूं।
मृतक के बेटे दीपक चौहान का आरोप है कि शव मिलने के बाद हमने पुलिस व एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन वह यहां नहीं पहुंचे। जिसके कारण हमें रोड़ जाम कर कानून को हाथ में लेना पड़ा। मेरे पिता की लाश यहां पड़ी हुई है।
कई दिनों से मेरे पिताजी घर से बाहर थे वह डरे हुए थे उनको आठ से दस लोगों ने धमकी दी थी। हमारी जमीन से लगी सरकारी जमीन से संबंधित मामले को लेकर उन्होंने जनसुनवाई में पिछले दिनों आवेदन भी दिया था। जमीन के भराव में पैसे भी लगाए। आज उनका शव मिला है। हमें अब इंसाफ चाहिए।
Also Read: कार में सवार बाप-बेटी कुंड में गिरें, लोगों ने बचाई जान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…