India News (इंडिया न्यूज़),MP Weather Update, भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बारिश का सिलासिला जारी है। जिसके चलते आज लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज बुधवार को मध्य प्रदेश के करीब 24 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए जा रहा है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों सहित गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना और सागर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने जानकारी दि ही की एमपी में 28 सितंबर को एक और नया सिस्टम बनने जा रहा है। एसे में यह सिस्टम 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन के चलते राज्य में बारिश होगी। इससे इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में बारिश होगी। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में इसका असर कम रहेगा। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की संभावनाएं कम है।
Also Read: