होम / Petrol Diesel Prices Spoil the Game जनता बोली, पेट्रोलियम के दाम बढ़ने से डायन महंगाई खाए जात है

Petrol Diesel Prices Spoil the Game जनता बोली, पेट्रोलियम के दाम बढ़ने से डायन महंगाई खाए जात है

• LAST UPDATED : March 26, 2022

Petrol Diesel Prices Spoil the Game

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Petrol Diesel Prices Spoil the Game  कोरोना काल के एकदम बाद देश वासियों पर कोरोना बम की तरह अब महंगाई बम फूट(inflation bomb has exploded in mp) पड़ा है। कच्चे तेल की कीमतों में बढौतरी के चलते अब घरेलू गैस (Domestic gas price hike)से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी प्रतिदिन (Petrol and diesel prices increase daily)वृद्धि देखने को मिल रही है। जिसका सीधा असर घरेलू इस्तेमाल में होने वाले सामान पर भी साफ दिखाई देने लगा है। फल सब्जी से लेकर किराने का सामान भी अब प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है। जिससे जनता बेहाल नजर आ रही है।

महंगाई बढ़ी पर नहीं बढ़ी आमदनी

लोगों का कहना है कि देश में महंगाई नया रिकॉर्ड स्थापित करती नजर आ रही है। पहले के मुकाबले दैनिक इस्तेमाल में प्रयोग होने वाली सामग्री के अब हर रोज दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ाता जा रहा है। महंगाई बढ़ रही है लेकिन हमारी आमदनी अब पहले से आधी रह गई है। वहीं गृहणियों का कहना है कि इस सब्जी से लेकर दालों तक के दाम में वृद्धि होने से रसौई का बजट हिल गया है। वहीं दुध के दाम तो पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिलीटर 3 से 4 रुपए बढ़ा दिए हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए तो सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा देती है। लेकिन ऐसे में आम नागरिक कहां से और कैसे अपना परिवार चलाएगा। यह चुनौती अब बनती जा रही है।

बाजारों से रौनक गायब

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बाजार अब खाली नजर आने लगे हैं।जनता महंगाई से त्रस्त है वहीं दुकानदार ग्राहक के आने का इंतजार करते देखे जा सकते हैं। बाजारों से रौनक गायब होने लगी है। लोगों का कहना है कि एक तो पहले ही कोरोना के कारण काम धंधे चौपट पड़े हैं ऊपर  से महंगाई ने जान निकाल कर रख दी है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि बजट को कैसे वापस ट्रैक पर लाएं।

Read More: Fire in the forests of Betul प्रशासन की नींद तब खुली जब सड़क तक पहुंची आंच

Connect With Us : Twitter Facebook