India News (इंडिया न्यूज़),Teerth Darshan Yojana, भोपाल: मध्यप्रदेश अजब है, गजब है, क्योंकि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है। जो पहली बार फ्लाइट से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करायेगा। बता दें कि पहली उड़ान भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जिसमें 32 तीर्थ यात्री शामिल होगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को तिर्थ यात्रा कराई जाएगी। हालांकि, इसमें ये कहा गया है कि कोई भी लाभार्थी टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें यात्रा में जानें से पहले स्वास्थ्य सर्टिफिकेट भी लाना होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए विमान को हरी झंडी दिखाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह मिशन विंध्य पर, क्या कांग्रेस ढ़ह पाएगी बीजेपी का किला?