होम / Plane Crash in China बोइंग जेट में सवार थे 133 यात्री

Plane Crash in China बोइंग जेट में सवार थे 133 यात्री

• LAST UPDATED : March 21, 2022

Plane Crash in China

इंडिया न्यूज़, बीजिंग:

Plane Crash in China चीन से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां गुआंग्शी इलाके(China Eastern Airlines has crashed in Guangxi) में चायना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 यात्री जहाज दुर्घटनाग्रस्त ()हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय विमान में 133 यात्री सवार थे। जिनके बारे में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यात्री हवाई जहाज कुनमिंग से गुआंगझोउ (passenger plane was going from Kunming to Guangzhou)जा रहा था।

जहाज में लग गई थी आग

कुछ लोगों का कहना है कि पहले विमान में आग लगी उसके बाद बोइंग हादसे का शिकार हो गया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि हादसे के समय यात्री जहाज पहाड़ के ऊपर से गुजर रहा था। उसी समय हादसा हो गया। घटना दक्षिणी चीन की बताई जा रही है। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद आसमान धुंए से भर गया। वहीं खबर मिल रही है कि राहत बचाव के लिए टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं।

जहाज में लग गई थी आग

जहाज में लग गई थी आग

Read More: Burning Truck in Morena बाल-बाल बचे चालक, क्लीनर

Connect With Us : Twitter Facebook