होम / पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौरे से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौरे से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज

• LAST UPDATED : October 4, 2022

इंडिया न्यूज़, Bhopal News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज एक साल बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक के बाद एक दौरे ने राज्य को राष्ट्रीय ध्यान में लाने के अलावा राजनीतिक गतिविधियों को भी तेज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रधान मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने अगस्त और सितंबर में राज्य का अलग-अलग दौरा किया है और दोनों का चार दिनों के अंतराल में अक्टूबर में फिर से राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर के पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना दो चरणों में होनी है।

इन दोनों चरणों में 800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, चार दिन बाद 16 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शाह का ग्वालियर जाने का कार्यक्रम है। ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृहनगर है।

ये भी पढ़े : सीआरपीएफ के 37वें महानिदेशक बने सुजॉय लाल थाओसेन

ये भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया बिलासपुर से इंदौर के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT