होम / PM Modi In MP: सितंबर में तीन बार प्रधानमंत्री करेंगे मध्यप्रदेश का दौरा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी डबल इंजन की सरकार

PM Modi In MP: सितंबर में तीन बार प्रधानमंत्री करेंगे मध्यप्रदेश का दौरा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी डबल इंजन की सरकार

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In MP: मध्यप्रदेश चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारी में केंद्रीय नेता जोर-शोर से जुटे हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरा करने में लगे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री का 14 सितंबर को सागर के बीना और 25 सितंबर को भोपाल दौरा तय किया गया है। सागर में प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट विस्तार का शुभारंभ करेंगे। वहीं भोपाल में 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की ख़बर है।

  • 14 सितंबर को सागर के बीना और 25 सितंबर को भोपाल दौरा तय
  • प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट विस्तार का शुभारंभ करेंगे

चुनाव की तैयारी तेज

बता दें कि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी पिछले महीनें में चार बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ चुकें हैं। वहीं सितंबर में तीन बार मध्यप्रदेश आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश दौरे पर लगे हैं। बीजेपी इस समय अपनी पुरी ताकत विधानसभा चुनाव में लगा चुकी है। चुनाव के मद्देनजर जन आर्शीवाद यात्रा भी शुरु किया गया है। जिसके माध्यम से हर जिले में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर वर्ग की जनता को लेकर लगातार घोषणाएं कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री का दौरा

  • 12 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री ने सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया।
  • 1 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री ने शहडोल में आदिवासियों,आयुष्मान कार्ड धारकों और ग्रामीणों से संवाद किया।
  • 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री ने भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ व कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।
  • 24 अप्रेल 2023 को प्रधानमंत्री ने रीवा में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए।
  • 01 अप्रेल 2023 को प्रधानमंत्री ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।
  • 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण किया।
  • 17 सितंबर 22 को प्रधानमंत्री ने कूनो में चीतों को छोड़ने का अभियान किया।

Also Read: मुखयमंत्री शिवराज सिंह ने दिया अतिथि शिक्षकों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox