होम / PM Modi: पिपरिया में PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- BJP का संकल्प पत्र नारी शक्ति को समर्पित

PM Modi: पिपरिया में PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- BJP का संकल्प पत्र नारी शक्ति को समर्पित

• LAST UPDATED : April 14, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), PM Modi: आज रविवार को PM मोदी मध्य प्रदेश के पिपरिया पहुंचे। वे यहां होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नर्मदा मैया की जय से की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसानों और गरीबों को समर्पित है। इन्हीं संकल्पों के साथ मैं होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में अपने प्रियजनों के बीच आकर गौरव महसूस कर रहा हूं।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान करने का काम किया था। बाबा साहब के वजह से ही एक गरीब का बेटा देश का पीएम बन सका। बाबा साहब के वजह से एक आदिवासी बेटी आज देश की राष्ट्रपति बनी है। सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद है। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम को ये दौरा अहम माना जा रहा है।

जनसभा को PM ने किया संबोधित

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अनेक बार आदिवासी अंचल से मुझे जुड़ने का सौभाग्य मिला है। मैं जानता हूं यहां कितनी दूर-दूर तक बस्तियां हैं, गांव हैं, इसके बावजूद हम सभी को आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं और मुझे कल बताया गया कि इतनी तेज बारिश यहां हुई थी कि लग रहा था आज कार्यक्रम कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे लेकिन आपका प्यार, आपका उत्साह देखने को मिला। आगे कहा कि रात-रात मेहनत करके इतना शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।

मैं आपका अभिनंदन करता हूं। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि मुझे आगे जल्दी पहुंचना है क्योंकि कर्नाटक केरल सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हैं। तो उन्होंने अपना भाषण भी छोड़ दिया और मुझे बोलने के लिए निमंत्रित कर दिया मैं मुख्यमंत्री जी के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

आज बहुत बड़ा दिन-PM मोदी

पीएम ने आगे कहा कि भाई और बहनो, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब मध्य प्रदेश में पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद में तो कमाल कर दिया था यहां से जो लहर उठी थी वह पूरे देश में फैल चुकी है। आज कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है। आज संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जन्म जयंती है। उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है। महू में उनका घर हो या देश विदेश में जहां भी रहे उन स्थानों को को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है।

12 बजे भोपाल से रवाना 

साथ ही आपको बता दें कि PM मोदी दोपहर करीब 12.30 बजे सेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से पिपरिया के लिए रवाना हुए। भोपाल स्टेट हैंगर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक हफ्ते में तीसरी बार चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आए हैं।

ये भी पढ़ें :