India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Rewa Visit, रीवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचे। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचकर अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
साथ ही तीन नई रेल गाड़ियों को बर्चुअल झण्डी दिखाकर पीएम मोदी ने रवाना किया। जिनमें रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन शामिल थी। साथ ही पीएम ने ई-ग्राव स्वराज पोर्टल का शुभारंभ किया
सीएम शिवराज ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी कि सड़क में गड्ढे पता नहीं चलता था। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत गरीबों के आवास छीन लिए थे। लेकिन पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम दिये हैं।
ये भी पढ़ेंं: 10वीं के टॉपर छात्र ने मुंह के अंदर सुतली बम फोड़कर की आत्महत्या!