India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Rewa Visit, रीवा: आज 11:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रीवा आएंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के कई मंत्री और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत के जल जीवन मिशन के नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश भी कराएंगे। साथ ही रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने ट्रेन को वर्चूलीय हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ कार्यक्रम में अन्य निर्माणकार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण करेंगे।
सुरक्षा के मद्देनज जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही SAF ग्राउंड कार्यक्रम स्थल को सुरक्षित करते हुए रेड जोन घोषित कर दिया गयाल है। जिसके तहत शहर में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट तथा बलून या पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। यूपी बॉर्डर के साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 टैंपरेरी चेक प्वाइंट बनाए गए है। पुलिस की टीम और CCTV कैमरों के अलावा ड्रोन पुरी निगरानी रखेंगे। डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ेंं: ग्राउंड जीरो से फीडबैक लेगी कांग्रेस, जानें किस नेता को मिला कहां का जिम्मा