होम / गांधी जयंती पर PM मोदी का दूसरा MP दौरा

गांधी जयंती पर PM मोदी का दूसरा MP दौरा

• LAST UPDATED : October 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Tour in MP, भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बाकी रह गए है। जिसके चलते प्रदेश की सियासत पूरी तरह से गर्म है। प्रदेश के दोनों राजनीतिक दल जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है। प्रदेश में लगातार दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं का दौरा हो रहा है। जिसके चलते पीएम मोदी आज गांधाी जयंती के मौके पर एमपी के दौरे पर रहने वाले है।

बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 7 महीने में ये 7वां दौरा है। आज ग्वालियर से पीएम प्रदेश वासियों को कई सौगात देंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधीत करेंगे।

पीएम का मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा,
  • प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ तय,
  • सुबह 8:55 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से होंगे रवाना,
  • सुबह 10:55 बजे पहुंचेंगे जगदलपुर एयरपोर्ट,
  • सुबह 11:00 बजे से लालबाग मैदान कार्यक्रम में शामिल होंगे,
  • चुनाव के लिहाज से बस्तर का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा,
  • दोपहर 12:50 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए निकल जाएंगे

ग्वालियर को पीएम देंगे सौगात

पीएम मोदी इन राज्य में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी आज ग्वालियर का दौरा भी करेंगे। जहां वे सोमवार को ग्वालियर यात्रा के दौरान 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, जबलपुर में 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़े:-

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube