होम / MP को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट , 4.5 लाख लोगों को कराएंगे गृह प्रवेश

MP को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट , 4.5 लाख लोगों को कराएंगे गृह प्रवेश

• LAST UPDATED : October 17, 2022

MP NEWS:  इस धनतेरस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को एक बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं, जिसका इंताजर प्रदेश के 4.5 लाख लोग कर रहे हैं, बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो महीनों में तीसरा कार्यक्रम होने जा रहा है।इससे पहले पीएम श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे, फिर 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने पीएम आए थे, जबकि अब धनतेरस को पीएम मोदी सतना जिले के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को फिर नई सौगात देने जा रहे हैं, धनतेरस के दिन पीएम मोदी प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को नया आवास देने जा रहे हैं, पीएम मोदी 22 अक्टूबर को आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सतना जिले के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. जहां वह प्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे. जिसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है, सीएम शिवराज ने आज की कैबिनेट बैठक में भी इस कार्यक्रम की समीक्षा की है.

लाभार्थियों से करेंगे बात

बता दें कि मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 4.5 लाख से ज्यादा मकान बनकर तैयार हो गए हैं, इन मकानों को जिन लाभार्थियों के लिए तैयार किया गया है, अब उनका इनमें विधिवत ग्रहप्रवेश होना है, जिसकी तैयारी प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी थी, अब खुद पीएम मोदी इन लाभार्थियों को मकान में प्रवेश कराएंगे. जबकि इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अलग-अलग जिलों में प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

यह तीसरा मौका होगा जब पीएम मोदी एक महीने के अंदर ही मध्य प्रदेश के कार्यक्रम में जुड़ेंगे. पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे, जबकि 17 सितंबर को (अपने जन्मदिन पर) पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे. इसी दिन पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया था. जबकि अब पीएम मोदी 22 अक्टूबर को पीएम आवास हितग्राहियों के कार्यक्रम में जुड़ेंगे.