Neha Singh Rathore: यूपी में का बा’ सोंग की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है, और उनसे जवाब मांगा है। इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। बता दें कि नेहा सिंह पर अपने वीडियो के माध्यम से जनता के बीच नफरत भड़काने का आरोप है। दरअसल उन्होंने हाल ही में कानपुर में अगनीकांड की घटना में जली मां-बेटी पर ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गाया था।
नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गाने के बाद बीती रात कानपुर पुलिस नेहा सिंह राठौर के कानपुर में स्थित घर पहुंची और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस दिया। पुलिस जब नेहा सिंह को नोटिस देने उनके घर पहुंची तो उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। नेहा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ट्वीट किया है।
नेहा सिंह को पुलिस का नोटिस थमाने के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है। जिसके चलते अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ‘यूपी में का बा’ स्टाइल से योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही इस मुद्दे पर पुलिस की आलोचना की है। बता दें कि सपा ने ट्वीट कर कहा कि कुछ दिन पहले ब्राह्मण मां-बेटी को बुलडोजर से कुचलवाने और जिंदा जला देने वाली भाजपा शासित सरकार ने कल विधानसभा में पत्रकारों को पिटवाया और सपा विधायकों के साथ मार्शलों के माध्यम से हाथापाई ,अभद्रता करवाई। आज लोकगायिका के घर पुलिस भेजना और नोटिस दिलवाना इस सरकार का असली कुरूप चेहरा है।