होम / एमपी में आज से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

एमपी में आज से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

• LAST UPDATED : August 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023, भोपाल: एमपी में आज सोमवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। सीएम की इस घोषणा के बाद ही डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने साप्ताहिक अवकाश की गाइडलाइन जारी कर दी।

सीएम ने की थी घोषणा

बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर निर्देश दिए थे। दरअसल, पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश को लेकर घोषणा की थी।

पुलिस मुख्यालय ने की गाइडलाइन जारी

पुलिस मुख्यालय ने कुछ गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत पुलिसकर्मियों के लिए छुट्टी के साथ कुछ शर्त जोड़ी गई है।

  • जिसके चलते अवकाश के दिन पुलिसकर्मी शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे।
  • डिवीजन स्तर पर एक साथ सभी थाना प्रभारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी।
  • वीआईपी मूवमेंट के दौरान साप्ताहिक अवकाश कैंसिल होगा
  • कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति पर साप्ताहिक अवकाश लेने वाले कर्मचारी अधिकारी फौरन ड्यूटी पर लौटेंगे।

साप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मियों के लिए जरूरी

डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख सकेंगे। साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। साप्ताहिक अवकाश से निश्चित तौर पर सभी पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे। जिसके चलते पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा ने इस संबंध में विस्तृत दिश निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : एमपी में शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube