Political Battle of Chhindwara: मध्य प्रदेश में इस साल विधनसभा चुनाव है। जिसके चलते राजनीतिक दलों के बीच लगातार तकरार जारी है। जिसके चलते अब ये तकरार एमपी के छिंदवाड़ा (Chhindwara)तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ के रूप में है। जिसके चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जिन्हें यह भ्रम है कि छिंदवाड़ा उनका गढ़ है,तो उनका यह भ्रम भी जल्द टूट जाएगा।
छिंदवाड़ा बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का गढ़ है। इसी बीच बड़ी जानकारी मिली है। यहां केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 मार्च को आ रहे हैं।
25 मार्च को अमित शाह छिंदवाड़ा का दौरा करने वाले है। जिसके चलते इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी तैयारीयों में जुड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा के मुताबिक अमित शाह छिंदवाड़ा में महाविजय का उद्घोष कर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 25 मार्च को दोपहर एक बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे। उनका आशीर्वाद लेंगे और यहां भोजन करेंगे। फिर विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 25 को छिंदवाड़ा में महाविजय का उद्घोष किया जाएगा। अमित शाह के नेतृत्व में हम सभी कार्यक्रता महाविजय का उद्घोष के संकल्प के साथ आगे बढेंगे। साल 2024 लोकसभा और साल 2023 मध्यप्रदेश के चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी के लिए इतिहास बनाने का काम करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है। छिंदवाड़ा के प्रत्येक बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह के साथ से उनका स्वागत करने की तैयारियों में जुटी है।
आगे उन्होंने कहा कि जिन्हें यह भ्रम है कि छिंदवाड़ा उनका गढ़ है। तो उनका यह भ्रम भी जल्द टूट जाएगा। छिंदवाड़ा बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का गढ़ है। सौंसर में कांग्रेस का पार्षद का एक भी चुनाव न जीतना इस बात का उदाहरण है। छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और लोकसभा सीट पर बीजेपी रिकार्ड मतों से विजय होगी।