होम / Pradeep Mishra Ki Katha: पण्डित प्रदीप मिश्रा के बयान पर सियासी घमासान, कहा-घर से एक बेटा बजरंग दल में होना चाहिए।

Pradeep Mishra Ki Katha: पण्डित प्रदीप मिश्रा के बयान पर सियासी घमासान, कहा-घर से एक बेटा बजरंग दल में होना चाहिए।

• LAST UPDATED : December 16, 2022

इंडिया न्यूज, छतरपुर (Betul -Madhya Pradesh)

Pradeep Mishra Ki Katha: मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के कोसमी में आयोजित श्री ताप्ती शिवपुराण कथा में कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा के एक बयान से सियासी घमासान शुरू हो गया है। इनके इस बयान को लेकर प्रदेश में कांग्रेस ने आपत्ती जताई है।

दरअसल, पंडित प्रदीप के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कथा के बीच में कहते नजर आ रहे हैं, कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए और देश की रक्षा के लिए हर घर से एक बेटा संघ में हो या बजरंग दल में अग्रणी होना चाहिए।

यह भी पढ़े: Pathan Controversy: पठान कॉन्ट्रोवर्सी में स्वरा के ट्वीट पर नरोत्त्म मिक्षा ने किया कटाक्ष

 

जिसक चलते पण्डित प्रदीप मिश्रा के इस कथन पर अब कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में बैतूल के कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसे धर्म का राजनीतिकरण बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पण्डित प्रदीप मिश्रा को बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने की बाते बतानी चाहिए।

अगर वो हर घर से एक बच्चे को संघ या बजरंग दल से जोड़ने की बात कर रहे हैं। तो ये समाज के लिए घातक साबित हो सकता है। ताप्ती शिवपुराण कथा 12 दिसम्बर से कोसमी क्षेत्र में जारी है। जिसके कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा हैं। जानकारी मिली है कि अभी यह ताप्ती शिवपुराण कथा 18 दिसम्बर तक चलेगी।

यह भी पढ़े: Shahdol: स्कूल में छात्राओं की अजीबो-गरीब हरकत, डाक्टर के उड़े होश, लोगो ने कहा-प्रेतात्मा का है साया!

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox