अब नरोत्तम मिक्षा भी मैदान पर उतर आए है। जिसके चलते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा कि ‘दिग्विजय सिंह के ट्वीट को देखकर ऐसा लगा कि जैसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के किसी आदमी ने लिखा हो’।
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘श्रद्धांजलि देने में भी तंज कस रहे हो दिग्विजय जी.ट्वीट पढ़कर ऐसा लगा, जैसे आईएसआई के किसी आदमी ने लिखा है। शहीदों पर भी तंज कसने से ये बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस और उनके नेताओं की आदत हो गई है सेना के बारे में कुछ भी बयान देने और उनका मनोबल तोड़ने की’।
पत्रकारों ने जब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर शिवराज सिंह से सवाल किया तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है। वे पाकिस्तान की भाषा बोलते है। देश की सेना का अपमान करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिये, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है। सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिये।
दिग्विजय सिंह ने सत्ता पश्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उचित पुनर्वास किया गया है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल