India News (इंडिया न्यूज़), World International Yoga Day, मंदसौर: आज विश्व भर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसका असर एमपी में भी देखने को मिल रहा है। जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आलावा कई नेता योग करते हुए देखे जा सकते है। लेकिन इसी बीच योग दिवस के अवसर पर राजनीति भी देखनो को मिल रही है। बता दें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता और मंदसौर से विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने योग को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई सवाल खड़े किए हैं।
यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी भी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ने योग दिवस पर लोगों से जुड़ने की अपील की है क्या? साथ ही साथ कहा कि योग दिवस पर कांग्रेस पार्टी इतना परहेज क्यों कर रही है? यह आरएसएस की शाखा नहीं है। जहां आपके आने से अलग विचारधारा के लोग भड़क जाएंगे।
आगे उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया योग का स्वागत कर रही है। तब बुझे मन से ही सही इसका स्वागत तो कर दो.. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार का विरोध करना वंदे मातरम का विरोध करना यह किस राजनीति की किताब में लिखा है। आप (कांग्रेस नेता) बंद कमरों में और घरों में तो करते होंगे योग लेकिन सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं सामने आते हैं? अंतिम में कहा कि मोदी जी की अपील का साथ देने के लिए चाहे आपकी अंतरात्मा गवाही नहीं दे रही हो लेकिन लोगों को जोड़ने के लिए आप कम से कम सार्थक प्रयास तो कर सकते हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…