होम / महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों पर सियासत तेज!कमलनाथ के बाद दिग्गी ने बीजेपी को घेरा

महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों पर सियासत तेज!कमलनाथ के बाद दिग्गी ने बीजेपी को घेरा

• LAST UPDATED : May 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mahakal Lok Ujjain, भोपाल: मध्यप्रदेश में कल रविवार को आंधी- तफान आने के चलते महाकाल लोक की मूर्तीया खंडित हो गई। जिसके बाद इस मुद्दें पर सियासत तेज हो गई है। दरअसल आंधी में मूर्तियों का टूटकर गिर जाना लोगों को काफी हैरान कर रहा है। जिसके बाद अब महाकाल लोक के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं इस मुद्दे पर अब कांग्रेस को भाजपा को घेरने का अच्छा मौका मिल गया है। जिसके चसते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल मंदिर में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये जांच कमेटी उज्जैन जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट पत्रकार वार्ता के जरिए आमजन के सामने रखने वाली है।

कमलनाथ के बाद दिग्गी ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि कमलनाथ के बाद दिग्विजय ने ट्वीट कर बीजेपी पर कई आरोप लगाए।ल दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- कोई ऐंसी योजना नहीं है जिसमें भाजपा ने भ्रष्टाचार ना किया हो. उज्जैन के महाकुंभ में घटिया निर्माण किया और अब करोड़ों से बना महाकाल लोक कॉरिडोर जिसका उद्घाटन पीएम ने किया उसकी मूर्तियां गिर गयीं. निर्माण किसने किया था? गुजरात की कंपनी ने. अब इस से बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? क्या मोदीजी सीएम शिवराज से स्पष्टीकरण लेंगे?

कमलनाथ ने सरकार को घेरा

कमलनाथ ने सरकार को महाकाल निर्माण कार्य पर घेरते हुए ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी। आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए।

Also Read: दो राज्यों में हार के बाद क्या बीजेपी को मिला सबक? समझे मध्यप्रदेश की राणनीति

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox