MP Poltices: मध्यप्रदेश में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। जिसके चलते विपक्ष के को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अब पत्र की सियासत भी जारी कर दी है।
दरअसल बुधवार को कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है।
कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश में शासकीय सेवा में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य बीमारी की दशा में 5 लाख रुपये तथा गंभीर बीमारी की दशा में 10 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना लागू की थी। योजना के माध्यम से 7.5 लाख सेवारत तथा पांच लाख सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों और उनके परिवारों को इलाज की सुविधा सुनिश्चित की गई थी। योजना के क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों के परिवार के आश्रित सदस्यों का विवरण अद्यतन करने के लिये वर्ष 2020 में वित्त विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन तीन वर्ष की दीर्घ अवधि बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ मध्यप्रदेश कर्मचारियों को नहीं दिया गया है।
इसी कड़ी में अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार की योजना को बंद करने पर सवाल उठाया है। साथ ही, मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने वाली योजना को दोबारा शुरु करने की मांग की है। कमलनाथ ने आगे कहा कि, सरकार योजना को लागू न करके कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों से के साथ गलत किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12.5 लाख सेवारत सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़े : ‘छोटे भाई के दलित परिवार को पीटने के आरोप पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी’, जानिए बाबा ने क्या कहा?
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…