jyotiraditya scindia
India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election: द केरल स्टोरी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धर्मांतरण और आतंकवाद के मुद्दे पर कई तीर्थ के सवाल उठाकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया है।
मध्य प्रदेश में इस वक्त हर मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है। इन दिनों फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने खड़े हो गए हैं। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आतंकवाद के जिस मुद्दे को हमेशा अनदेखा रखा। आज उनसे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। सिंधिया ने आगे कहा कि द केरल स्टोरी ने आतंकवाद और धर्मांतरण के जरिए हमारी बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाया है।
फिल्म द केरल स्टोरी को टेक्स्ट फ्री करने पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। मध्य प्रदेश में फिल्म को लेकर भी चल रही सियासत में पक्ष और विपाक्ष दोनों एक दूसरे के सामने है। सबके बीच मध्य प्रदेश के सिंधिया समर्थ विधायक और मंत्री भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फिल्म को टैक्स करने का धन्यवाद दिया है।
ये भी पढ़ें: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…