MP Poltices: मध्यप्रदेश में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के मुद्दे पर कमल नाथ को घेरा है और कांग्रेस के वचन पत्र पर सवाल उठाए हैं। मध्यप्रदेश में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।
दरअसल शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कमल नाथ पर आरोप लगाया है कि वह पिछले चुनाव में झूठ के सहारे सत्ता में आए थे और उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया
शिवराज ने तंज कसते हुए कहा- ‘झूठ के सहारे कमल नाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी वो झूठ के सहारे थे और कोई वादा पूरा नहीं किया। अब फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बना रहे हैं। कमल नाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत ओवरआल बजट का प्रावधान करेंगे। आपका तो यह वादा भी झूठा निकला।
शिवराज के इस आरोप पर कमल नाथ ने भी पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट किए और लिखा- शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है।
रही बात कांग्रेस के राज भवन पर प्रदर्शन पर आपके सवाल की। तो पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भागती है बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक श्री जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया। सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।
यह भी पढ़े: बागेश्वर धाम का होली वाला मंच बना राजनीतिक मंच, धाम में लगा बीजेपी-कांग्रेस के MLA का जमावड़ा