India News (इंडिया न्यूज़), Poster War in MP, रीवा: एमपी में ट्वीटर वॉर, सॉंग वॉर के बाद अब एक बार फिर से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। जिसके चलते पहले भोपाल में क्यूआर कोड वाले पोस्टर और इंदौर में स्मृति इरानी के पोस्टर के बाद कांग्रेस के 72 घूंसे’ के पोस्टर सामने आए है। यह पोस्टर रीवा में देखनो को मिले है। जिसे लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। आपको बता दें कि सोशल मीडियो पर लोग इस पर बहस कर रहे हैं।
इस पोस्टर में बहुचर्चित फिल्म ’72 हूरें’ के पोस्टर की तरह ‘कांग्रेस की 72 घूसें’ नाम से होर्डिंग लगाई गई है। ये पोस्टर रीवा भाजपा नेता गौरव तिवारी ने लग वाए है। जिसमें कांग्रेस पर 72 आरोप भी लगाए गए हैं।
भाजपा नेता गौरव तिवारी के पोस्टर में आजाद भारत की पहली कांग्रेस सरकार में जीप घोटाले से ले कर अभी हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार के रीट पेपर लीक घोटाले को भी शामिल किया है। इसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ के जनसंपर्क एवं आईफा अवार्ड एवं उनसे पहलें कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के समय में कई घोटालों का आरोप लगाया गया है। इन आरोपों की संख्या कुल 72 है।
मध्य प्रदेश में इससे पहले भोपाल से पोस्टरों के वायरल होने की शुरूआत हुई थी। जिसमें कमलनाथ सरकार पर घोटालों का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद जवाब में कांग्रेस की ओर से फोन पे वाले पोस्टर लगाया गया था। जिसमें शिवराज सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए गए थे।