India News (इंडिया न्यूज़), Pradhan Mantri Jal Nal Yojana, भोपाल: एमपी के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बरेथा पंचायत में प्रधानमंत्री नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इस पंचायत में कई गाँव है। जहां प्रधानमंत्री नल जल योजना की टंकी आज से 4 वर्ष पहले बन चुकी है और गांव वालों के लिए पानी की सप्लाई दी जा रही है। उसके पाइप नालियों में बिछाए गए है जो ऊपर दिखाई दे रहे हैं।
यदि किसी मवेशी ने उन पाइपों पर पैर रख दिया तो पाइपलाइन फूट जाएगी। जब के नियमनुसार पाइप लाइन को ढाई से 3 फीट की गहराई में डालना होती है। लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर नल की लाइन का काम किया जा चुका है।
वहीं बरेठ पंचायत में कई जगहों पर पाइप लीक हो रहे हैं, जिससे सीवर का बदबूदार गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस जाता है। वहीं नालियों से कीड़े भी निकलते हैं। जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार ठेकेदार से शिकायत की है, लेकिन ठेकेदार हमारी बात नहीं सुनता है और कहता है कि जहां भी जाओ, कलेक्टर, एसपी या पीटीओ विभाग के किसी भी अधिकारी से शिकायत कर सकते हो, कुछ नहीं होगा अधिकारी ग्रामीणों को स्वच्छ और साफ पानी उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री जल नल योजना की ध्ज्जीयां उड़ चुकी है।
जबकि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए प्रति माह 100 से 200 रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, तभी उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। आम लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये गये, लेकिन ग्रामीण अब भी योजना के लाभ से वंचित हैं।
Also Read: