India News(इंडिया न्यूज),Pragya Singh Thakur: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जूट गई है जिसे लेकर भाजपा ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारोँ की घोषणा कर दी ह। बीजेपी अपना हर कदम गंभीरता से उठा रही हैं। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है लेकिन प्रदेश में एक सांसद और भाजपा विधायक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
सियासी गलियारों में यह चर्चा सासंद और बीजेपी विधायकों के बीच बातचीत भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2 दिन पहले सीहोर विधानसभा क्षेत्र के खजुरियन बंगला गांव पहुंची थीं। जहां उन्होंने अवैध शराब की दुकान देखकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नाराजगी जताई थी। साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने गांव वालोँ की मौजूदगी में छेनी-हथौड़ी की मदद से शराब दुकान का ताला तोड़ा और शराब को बाहर निकलवाया। इस बार भाजपा पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया है।
इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर विधायक सुदेश राय पर कई आरोप लगाए और कहा कि वह उन्हें पद से हटवा देंगी। सांसद प्रज्ञा का ये रूप सुर्खियां में है। अब विधायक सुदेश राय ने भी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आरोपों पर पलटवार किया है।
बता दें कि विधायक सुदेश राय ने कहा कि खजुरिया बंगला गांव में किसी कार्यक्रम के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुझ पर अवैध शराब दुकान चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। किसी भी शराब दुकान चलाने में मेरा कोई नाम नहीं है। प्रज्ञा ठाकुर मेरे शराब दुकान चलाने या संचालित कराने का प्रमाण दें या माफी मांगें। उनके कथित बयान को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करने से मेरी छवि धूमिल हुई है, जबकि पूरे प्रदेश में मेरे नाम से कोई शराब की दुकान नहीं है।
ये भी पढ़ें :