Sadhvi Pragya Singh Thakur: कनाडा में राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत विरोधी नारों को लेकर प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आ रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन देशों में हिंदू-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, मैं चाहती हूं कि उन जगहों की सरकारें कार्रवाई करें। भारत में, माफिया सामने आ रहे हैं, और वे हिंदू देवी-देवताओं का अनादर कर रहे है। दरअसल, कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर को निशाना बनाया गया था। हिंदू मंदिरों पर भारत के खिलाफ आप्त्तिजनक स्लोगन लिख दिए गए थे।
भारतीय दूतावास ने इसकी कड़ी निंदा की है। टोरंटो में भारतीय दूतावास की ओर से इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।
इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मठों और मंदिरों को दिया जाने वाला दान हिंदू बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और नए मंदिरों के विकास और निर्माण के लिए जाना चाहिए. अगर इसके लिए सनातन मंडल की आवश्यकता है तो इसकी मांग जरूर की जानी चाहिए।
दरअसल बीते कुछ समयसे कनाडा में हिंदू मंदिरों पर भारत विरोधी स्लोगन लिखे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक साल के भीतर 4 बार ऐसी घटना हुई है। इससे पहले, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर इस तरह की छेड़छाड़ जनवरी में की गई थी, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल