मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुए प्रवासियों में से 4 प्रवासी भारतीय आज देवास कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात की। हॉलेंड के राजेन्द्र तिवारी जो आजमगढ़ उप्र के है और बरसों से हॉलेंड में सेटल्ड है। राजेन्द्र तिवारी देवास में कोल्ड स्टोरेज और एग्रीकल्चर फूड प्रोसेसिंग की यूनिट शुरू करना चाहते है।उनकी प्लानिंग ये है कि यहाँ से रॉ मटेरियल लेकर उसको सेमीफिनिश कर बिजनेस टू बिजनेस प्रमोट किया जाए ताकि उनको एक्सपोर्ट करके अच्छा दाम प्राप्त किया जा सके।
लगभग 4 से 5 माह में राजेंद्र तिवारी की यूनिट प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इसके अलावा कलेक्टर ने उन्हें मालवा के और भी क्षेत्रों में जैसे कि मंदसौर,नीमच के मसाले जैसे लहसुन,धनिया और निमाड़ में कुक्षी की मिर्च ऐसे प्रोडक्टस पर भी काम करने की सलाह दी है। कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में फूड पार्क multipurpose पार्क और engineering पार्क पर अच्छा कार्य होने की संभावना है।
नीदरलैंड के नागरिक राजेंद्र तिवारी ने देवास में जेल रोड़ स्थित 6 एकड़ जमीन पर अपने कोल्ड चैन फूड प्रोसेसर वेयरहाउस यूनिट के बारे में बताते हुए कहा कि यूरोपियन कंट्रीज में ऑर्गेनिक फूड की बहुत डिमांड रहती है। वहां पर केमिकल फ्री प्रोडक्ट लोगों को चाहिए। हम एक एप डेवलप करेंगे जो किसानों को सीधा विदेशों के बाजारों से जोड़ने का काम करेगा। इससे किसान सीधे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी उपज को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इनका यहां के मसाला उद्योग पर भी नजर हैं और इस पर भी ये काम कर रहे है।
राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि धीरे-धीरे हम इस प्रोजेक्ट का विस्तार करते जाएंगे जिससे यहां किसानों के साथ रोजगार के अवसर भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध होंगे। भारत के मिनी मुंबई यानी इंदौर के नजदीक होने की वजह से हमने देवास शहर को हमारी यूनिट के लिए चुना है। आपको बता दें कि राजेन्द्र तिवारी के दादा उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के है जो बाद में नीदरलैंड जाकर बस गए। राजेंद्र तिवारी का जन्म नीदरलैंड में हुआ लेकिन उन्होंने मास्टर्स की डिग्री दिल्ली से ली है। उनका यह कहना है कि उनकी जड़ें भारत की है और इसीलिए वह भारत से बहुत प्रेम करते हैं।