होम / एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू

• LAST UPDATED : January 20, 2023

ग्वालियरGwalior board exam 2023: जिले में मार्च से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार जिले में 10वीं कक्षा के 27 हजार 123 और 12वीं के 25 हजार 321 छात्र परीक्षा देंगे।

परिश्रा के लिए 92 केंद्र तैयार किए गए हैं। इनमें 45 केंद्रों को सामान्य केंद्र है। वहीं 41 केंद्रों को संवेदनशील और छह केंद्रों को अति संवेदनशील है।

शहर में होंगे तीन संवेदनशील केंद्र

जानकारी मिल रही है, कि शहर में तीन अतिसंवेदन शील केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एमएलबी विद्यालय, शा. कन्या उमा विद्यालय रेलवे कालोनी, कन्या विद्यालय थाटीपुर शामिल हैं। वहीं ग्रामीण में शा. विद्यालय भितरवार, शा. विद्यालय पनिहार और शा. विद्यालय क्र.2 डबरा को भी अतिसंवेदन शील केंद्र बनाया गया है।

प्राथमिक उपचार सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया, कि परीक्षा केंद्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों के पास बने प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को सूचित कर तैयारियां पूरी करने को कहा जाएगा। वहीं प्रत्येक केंद्र पर कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखा जाएगा।

जानें परीक्षा की तारीख

. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी।
. 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।
.वहीं प्रेक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) 13 से 28 फरवरी के बीच लिए जाएंगे।
. सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
.10वीं कक्षा की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2023: शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, फीस जमा न करने वाले बच्चे भी देंगे परीक्षा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox