होम / मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों को नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी, टैबलेट के लिए 10-10 हजार रुपए देंगी सरकार

मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों को नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी, टैबलेट के लिए 10-10 हजार रुपए देंगी सरकार

• LAST UPDATED : October 20, 2022

MP NEWS:प्रदेश में सरकारी स्कूल के सभी टीचर्स को भी अब नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पहली से आठवीं तक के शिक्षकों के खाते में 10-10 हजार रुपए डालेंगे। इस राशि से शिक्षक टैबलेट खरीद सकेंगे। इससे सरकार पर 173 करोड़ रुपए का भार आएगा।

ऑनलाइन टीचिंग से भी जोड़ा जाएगा

बता दें इन शिक्षकों के टैबलेट इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से 4 साल तक कनेक्ट रहेंगे। टैबलेट का उपयोग पढ़ाई के साथ-साथ सूचनाएं और स्कूल से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इसे ऑनलाइन टीचिंग से भी जोड़ा जाएगा।

महंगा टैबलेट लेने की छूट

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा सत्र में ही राशि शिक्षकों के खातें ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसमें शिक्षक को अपनी तरफ से राशि मिलाकर महंगा टैबलेट लेने की छूट होंगी