India News (इंडिया न्यूज़), Rewa Breaking, उज्जैन: 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा दौरे पर जा रहे हैं। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के 411000 हितग्राही घर आकर जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जानकारी मिली है कि रीवा के एसएएफ ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के रीवा आने के चलते तैयारियां जोरों पर है। रीवा के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाटिल ने सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही किसी भी तरह के लोन पैराग्लाइड हॉट बैलून एवं अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के बढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 24 अप्रैल के कार्यक्रम में पीएम मोदी रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन का भी प्रस्ताव रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री तीन मई को इंदौर में ग्वालियर स्टेशन के संपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत राज संस्थाओं में ई-गवर्नेंस को सशक्त बनाने के लिए पीएम और समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप राष्ट्रीय स्तर पर जीईएम पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना सच भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर ग्रामीण पर्यटन, जल जीवन मिशन आदि के अंतर्गत विकसित किन स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंं: हारी हुई सीटों को ‘साधने’ की दिग्विजय सिंह की कवायद, दिग्विजय सिंह का आज उज्जैन दौरा
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…