होम / Priyanka-Shivraj: : प्रियंका गांधी के गारंटी को शिवराज सरकार करेंगे पूरा

Priyanka-Shivraj: : प्रियंका गांधी के गारंटी को शिवराज सरकार करेंगे पूरा

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka-Shivraj: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल दो महीने का समय बचा है। ऐसे में सारी पार्टियां अपनी पूरी जान इस चुनाव को अपनी पार्टी के नाम कराने में लगी है। सत्तारुढ़ पार्टी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। वहीं विपक्ष लगातार गारंटी और वचन देने में लगी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अपने दोनो दौरे के दौरान मध्यप्रदेश की जनता को कुल 6 गारंटी देकर गई थीं। जिसमें से एक गांरटी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्लद ही पूरा करने वाले हैं।

  • 600 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी
  • लाडली बहनो को राखी में तोहफा देने का भी वादा

अक्टूबर से लागू

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर आई थीं। इस दौरान उन्होंने मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने की गारंटी की घोषणा की थीं। इससे पहले उन्होंने अपने जबलपुर दौरे में पांच गारंटियों का जिक्र किया था। जिसे अब शिवराज सरकार ने पूरा करने में जुट गए हैं ।

बता दें कि मध्यप्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 600 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने से इस योजना के हितग्राहियों को 1000 रुपये मिलेंगे। इस योजना के माध्यम से अभी वृद्धावस्था, विकलांग, कल्याणी और दिव्यांगों को हर माह 600 रुपए की पेंशन दी जा रही थी।

राखी में तोहफा देने वादा

बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई तरीके के योजनाओं का ऐलान किया है। महिलाओं के लाडली बहना योजना शरु किया गया। जिसे अब बढ़ाने की भी बात की जा रही है। साथ ही साथ बिजली का बिल 100 रुपये महीना करने और सावन में 450 रुपये में सिलेंडर करने की बात कही गई है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी, युवाओं के लिए सीखो-कमाओ योजना, वृद्ध जनों के तीर्थ यात्रा समेत कई तरह के योजनाओं लाई गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लाडली बहनो को राखी में तोहफा देने का भी वादा किया है।

योजना के पात्र

वहीं अब पेशन राशि बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपने प्रदेश दौरे के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस योजना की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी जाएगी। लेकिन चुनाव से पहले ही शिवराज सरकार इसे पूरा करने की तैयारी में लग गए हैं। वहीं इस योजना के माध्यम से 60 साल से अधिक उम्र के निराश्रित वृद्ध, विधवा, 50 साल से अधिक आयु वाले अविवाहित, 18 से 59 वर्ष की परित्यक्त महिलाएं (जो गरीबी रेखा में आती हों), दिव्यांगजन और वृद्धाश्रम में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक हजार रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी।

Also Read: MP में बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी राखी! बनाएगी विश्व रिकॅार्ड