Protest against liquor shop in Bhopal:राजधानी में शराब दुकानों का विरोध लगातार जारी है। बता दें कि यहां दुकानें धार्मिक स्थल और स्कूलों के पास संचालित हो रही हैं। इससे नाराज लोगों ने कही दूध बांटा तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पटेल नगर में तो चौथे दिन भी दुकान बंद रही। यहां पर पहले दिन से ही क्षेत्रीय लोगों ने डेरा डाल रखा है। दरअसल, हॉस्पिटल, मंदिर और स्कूल से लगकर खोली जा रही शराब दुकानों का विरोध सबसे अधिक हो रहा है। लोगों का कहना है कि जब नियम बन गये हैं, तो उसका पालन क्यों नहीं कराया जा रहा है।
राम नगर शाहजहांनाबाद के पास शराब दुकान शिफ्ट की गई। जिसके बाद वहां पर भी विरोध शुरू हो गया। यहां पर दुकान के से कुछ दूरी पर लाल सिंह हॉस्पिटल, खालसा स्कूल और धार्मिक स्थल हैं। मंगलवार की सुबह यहां क्षेत्रीय लोगों ने दूध का बांटा और शाम की हनुमान चालीसा का पाठ किया। बता दें कि क्षेत्रीय लोगों ने दुकान को लेकर आपत्ति जताई है। प्रदर्शन के बाद दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
पटेल नगर की शराब दुकान पर अब तक ताला लगा हुआ है। जिसे अब तक खोला नहीं गया है। यहां क्षेत्रीय लोगों ने एक अप्रैल से डेरा डाला हुआ है। यहाँ पर रोजाना है धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इधर, शराब ठेकेदार को दुकान ही नहीं मिल रही है। पटेल नगर में दुकान शिफ्ट करने गये ठेकेदार को लोगों के चलते अपने कदम वापस लेने पड़े।
यह भी पढ़े: ‘नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया एक्सीडेंटल नेता’, गोविंद सिंह ने किया पलटवार
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…