होम / Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सागर, इंडिया गठबंधन को बताया ठगबंधन

Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सागर, इंडिया गठबंधन को बताया ठगबंधन

• LAST UPDATED : September 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Pushkar Singh Dhami: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी आ रही है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सागर जिले के खुरई पहुंचे। जहां उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इंडिया गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन राष्ट्रवाद, वंदे मातरम भारत माता से चिढ़ते क्यों है? आगे उन्होंने कहा कि सनातन ना नया है ना पुराना है। बल्कि ये नित्य और नूतन चलने वाला है।

  • इंडिया गठबंधन को बताया ठगबंधन
  • देवभूमि से हृदय भूमि तक आने का सौभाग्य मिला

इंडिया गठबंधन से सतर्क रहने की जरूरत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन से सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि मैं देश के कोने-कोने के सनातनीयों से कहना चाहता हूं कि विपक्षियों के ठगबंधन से सतर्क रहें। आगे उन्होंने कहा कि मुझे देश की देवभूमि से हृदय भूमि तक आने का सौभाग्य मिला।

साथ ही उन्होंने बताया कि सागर और खुरई आना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि मेरे बचपन के कुछ साल सागर में ही बीते हैं। यहां से मैनें 8वीं 9वीं और 10वीं की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि जनदर्शन के दौरान खुरई में लाखों लोगों ने प्यार, स्नेह लुटाया है। मेरा संशय खत्म हो गया। खुरई में प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। सरकार को पूरा बहुमत मिलेगा और मप्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

लाडली बहना योजना महज योजना नहीं

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना महज योजना नहीं है, यह सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री कमलनाथ रोते रहते थें कि पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया, लेकिन मामा के रहते पैसों की कमी नहीं होती। दिग्विजय सिंह वित्त विभाग को धमका रहे हैं कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आ रहा है। मैं प्रदेश की 1.32 करोड़ लाडली बहनों को हर महीने पैसे बांट रहा हूं।

अभी 1250 रुपये महीना किया है, बढ़ाते हुए तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। हर साल 160 हजार करोड़ रुपए खर्च करूंगा अपनी बहनों पर। अभी तो यह संख्या बढ़ेगी, जो छूट गईं हैं। उनको भी शामिल किया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमने अपनी बहनों को यह पैसा नहीं दिया है, यह उनका मान सम्मान, हक दिया है। सभा को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

Also Read:

Tags:

Assembly elections 2023 Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Khurai CM Dhami and Shivraj Singh Chauhan participated in the Jan Ashirwad rally did a road show with CM Shivraj in Khurai Digvijay Singh is threatening finance department officials: CM Shivraj Singh Chauhan Khurai MLA Bhupendra Singh Thakur stage together in Khurai. Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Shivraj Singh Chauhan reached Sagar district Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh reached Sagar district. Uttarakhand and MP CM Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami खुरई पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुरई में एक साथ मंच पर पहंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और शिवराज​ सिंह चौहान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए सीएम धामी और शिवराज सिंह चौहान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव 2023 शिवराज सिंह चौहान सागर जिले में पहुंचे उत्तराखंड और मप्र के सीएम सीएम शिवराज के साथ खुरई में रोड शो किया