आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। कैप्टन रूप सिंह हॉस्टल में एक छात्र के साथ रैगिंग की गई। जिसे लेकर बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का छात्र अपने दोस्तों के साथ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी को एक लिखित आवेदन दिया। शिकायत में उसने सारी बात बताई। लेटर में जूनियर छात्र ने सीनियरों पर डांस कराने का आरोप लगाया है।
छात्र ने पत्र में लिखा कि एमपीएड के एक सीनियर छात्र और उसके साथी मिलकर हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ भी रैगिंग करते हैं। जिसमें वे छात्रों से डांस करवाते हैं इसके साथ ही उन्हें अनेक तरह से परेशान भी किया जाता है। छात्र ने बताया कि 4-5 दिसंबर की रात को सीनियर छात्र और उसके साथियों ने हॉस्टल में छात्रों को गेट तुड़वाकर बुलाया और परेशान किया। छात्र ने कहा कि इसके CCTV फुटेज देखे जा सकते हैं।
Read More: