होम / Deepak Joshi: दीपक जोशी से रघुनंदन शर्मा ने की अपील कहा-मुझे विश्वास है कि आप पूर्ण विचार करेंगे

Deepak Joshi: दीपक जोशी से रघुनंदन शर्मा ने की अपील कहा-मुझे विश्वास है कि आप पूर्ण विचार करेंगे

• LAST UPDATED : May 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) ,Deepak Joshi, MP: मध्यप्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। काफी दिनों से जोशी भाजपा संगठन से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी 1 मई को सार्वजनिक रूप से व्यक्त भी किया था। जिसके बाद उनके द्वारा कांग्रेस का दामन थामने का भी संकेत दिया गया है। दीपक जोशी को प्रदेश संगठन की ओर से लगातार मनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उनके बयानों से यह साफ झलक रहा है कि जोशी अपने निर्णय पर अटल रहेंगे।

रघुनंदन शर्मा ने की अपील

बता दे पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी से सार्वजनिक रूप से अपील की है कि वह इस पार्टी का दामन ना छोड़े उन्होंने कहा है कि परिवार में जो कोई भी भूल चूक हुई है उससे सुधार करना चाहिए ना कि परिवार से अलग हो जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि आप मेरे निवेदन पर पूर्ण विचार करेंगे।

संतुष्ट नहीं है जोशी

सूत्रों की माने तो दीपक जोशी का कांग्रेस पार्टी में आना तय हो गया है उन्होंने पहली भी कमलनाथ से मुलाकात की है और अब औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में लगे हैं। वहीं भाजपा के सूत्रों का कहना है कि जोशी भाजपा के वरिष्ठ नेता है एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे भी हैं। वो इस पार्टी के विधायक रहे हैं और उन्होंने दायित्व भी संभाली है। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। बता दें कि इस मुद्दे पर भाजपा के सभी प्रमुख वरिष्ठ नेताओं ने उनसे चर्चा भी की है लेकिन फिर भी वो संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

Also Read: राष्ट्रीय महासचिव कैलाश का बयान कहा- बीजेपी ही बीजेपी को हरा सकती है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT