India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi in Ujjain: इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में निकली है। आज के भारत जोड़ो न्याय यात्रा उज्जैन पहुंची। उज्जैन में राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। इस पर राहुल गांधी ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया है।
राहुल गांधी आज महाकाल मंदिर में गर्भगृह में जाकर दर्शन नहीं कर पाए। शिवरात्रि के वजह से उन्हें गर्भगृह में दर्शन करने की अनुमति नहीं मिली। जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई। इस बीच उनके साथ कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि राहुल गांधी महाकाल की पूजा अर्चना के बाद उज्जैन में रोड शो करेंगे। पिछले साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के बुरहानपुर से होती उज्जैन पहुंची थी। तब भी राहुल गांधी ने बाबा के दरबार मे दर्शन किए थे। इस बार यात्रा चंबल मुरैना से होती हुई उज्जैन पहुंची है।
#WATCH | "Modi-Modi" slogan raised by some people during Congress MP Rahul Gandhi's visit to the Mahakaleshwar Temple in Ujjain, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/ErtnfPw7UR
— ANI (@ANI) March 5, 2024
मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा शाजापुर शहर से गुजरी तो कुछ लोगों ने मोदी-मोदी का नारा लगाया। राहुल ने अपना काफिला रोककर नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जब वह उनसे मिल रहे थे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने और उनसे हाथ मिलाने के बाद गांधी अपने वाहन की तरफ लौट आए। राहुल गांधी भाजपा कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस भी देते नजर आए।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शाजापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी पार्षद दुबे ने बताया कहा कि जब उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए तो राहुल गांधी वाहन से नीचे आए, उन्होंने कहा, मैंने राहुल से कहा कि आपका स्वागत है, उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता को आलू भी सौंपे।
Read More: